रोटी और आलू टमाटर की सब्जी खाकर काम पर निकला परिवार, फिर एक के बाद एक होने लगे बेहोश, 8 पहुंचे अस्पातल

खबर शेयर करें

 

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोदो की रोटी खाकर एक ही परिवार के 8 लोग एक के बाद एक बीमार हो गए. परिवार की हालत देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिर फौरन बेहोशी की हालत में लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. लेकिन किसी के भी हालत में सुधार नहीं हुई. फिर डॉक्टरों ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दे पूरा मामला बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम बरही का है. फिलहाल लोगों को इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर सभी के हेल्थ को मॉनिटर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े..  एक ऐसा जिला जहां जमाई को राजा सा दिया जाता है सम्मान, खातिरदारी में परोसे 452 तरह के पकवान, अनोखी है यहां की परंपरा

बहोरीबंद के बरही गांव में लोधी परिवार रहता है. रविवार सुबह परिवार ने नाश्ते में कोदो की रोटी और आलू टमाटर की बनी सब्जी खाई. फिर पूरा परिवार अपने काम में निकल गया. तभी खेत में खड़े सूरज प्रसाद को चक्कर आने लगा. वो जैसे-तैसे घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि घर में 3 बच्चे, बुजुर्ग महिला सहित परिवार के 8 सदस्य चक्कर आने के साथ लगातार उल्टी हो रही है.

बच्चे भी हो गए बीमार

परिवार की हालत बिगड़ता देख फौरन सूरज ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. फिर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया. ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर, नर्स ने प्राथमिक उपचार के साथ सभी को भर्ती कर लिया. पीड़ितों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे प्रदीप पटेल ने बताया कि कोदो की रोटी खाने से बुजुर्ग माता, 2 बहन, जीजा जी, बाबू जी सहित 3 बच्चे बीमार हुए है. उन्हें स्वस्थ केंद्र में भर्ती किया गया था, लेकिन करीब 3 घंटे रहने के बाद भी किसी की स्वास्थ्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

इसे भी पढ़े..  Meen Rashifal: व्यापारियों को मिलेगी गुड न्यूज, नौकरी वालों को भी तरक्की, बस आज ये काम संभल कर करें

ये भी पढ़ें: रोती-रोती थाने भागी महिला, बोली- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने…, बैंक अकाउंट डिटेल देख दंग रह गई पुलिस

इसके बाद डॉक्टरों ने सभी को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर जयंत कुमार ने बताया कि कोदो की रोटी खाने से 8 लोग कटनी अस्पताल पहुंचे है. उन्हें उल्टी चक्कर आने के साथ हल्का कंपन हो रहा है. सभी का उपचार करते हुए भर्ती किया गया. फिलहाल सभी को डॉक्टर और नर्सों की निगरानी में रखा गया है.

इसे भी पढ़े..  सात साल के बेटे ने नहीं पहचाना मां को, कोर्ट बोला- बच्चों से मिलें दंपती

 

Source link


खबर शेयर करें