बुरहानपुर में बिक रही एक्सपायरी छाछ से लोगों की तबीयत बिगड़ी, प्रशासन हुआ सतर्क
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में छाछ की खपत गुजरात की तर्ज पर सबसे अधिक है. लेकिन हाल के दिनों में एक चिंताजनक स्थिति सामने आई है. जिले में दुकानदार एक्सपायरी डेट की छाछ बेच रहे हैं, जिसके सेवन से कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और खाद्य विभाग को सतर्क कर दिया है.
कैसे फैला यह मामला?
महाजनापेठ क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र हीरालाल बडगुजर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने राजपुरा क्षेत्र की कमल आइस फैक्ट्री से छाछ खरीदी. जब छाछ पीने के बाद उन्होंने इसकी पैकिंग डेट देखी, तो वह एक्सपायरी हो चुकी थी. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई.
सुरेंद्र ने कहा कि दुकानदार ने गलती मानने के बजाय यह कहा कि कर्मचारियों की गलती से एक्सपायरी छाछ बेच दी गई. लेकिन यह गलती नहीं, बल्कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है.
ग्राहकों की सेहत पर असर
सुरेंद्र अकेले नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ. जिले में एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने एक्सपायरी छाछ से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की है. हालांकि, कई लोग कैमरे पर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन सभी का मानना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई
लोकल 18 ने फूड सेफ्टी ऑफिसर आलोक रावत से भी बात की. उन्होंने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि जिले में एक्सपायरी डेट की छाछ बेची जा रही है. हमने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. कमल आइस फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो सैंपल लिए गए हैं. यदि जांच में ये सैंपल अमानक पाए जाते हैं, तो फैक्ट्री संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिम्मेदार दुकानदारों का रवैया
कुछ दुकानदार एक्सपायरी छाछ बेचने को कर्मचारियों की गलती बता रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह समस्या केवल एक-दो जगहों तक सीमित नहीं है. जिले के कई क्षेत्रों में एक्सपायरी उत्पाद बेचे जाने की शिकायतें आ रही हैं.
उपभोक्ता जागरूकता का अभाव
इस पूरे मामले में एक बात स्पष्ट हुई कि उपभोक्ताओं को अपनी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. पैकेटबंद उत्पाद खरीदते समय पैकिंग और एक्सपायरी डेट की जांच करना बेहद जरूरी है.
प्रशासन का अगला कदम
फूड सेफ्टी विभाग ने अपनी जांच तेज कर दी है. जिले में अन्य दुकानों और फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की जा रही है. यदि कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.