विश्व हिंदी दिवस अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने दिए हैरान कर देने वाले जवाब ट्रेन का हिंदी मतलब सिनेमा और सेल्फी ट्रेंडिंग सामान्य ज्ञान के सवाल
World Hindi Day. हिन्दी बेहद लचीली भाषा है. ये खुद में कई विदेशी भाषाओं को उनके मूल स्वरूप में अपना लेती है और उन्हें अपने ही शब्दों की तरह सम्मान देती है. इसी वजह से हम हिन्दी में भी ट्रेन, क्रिकेट, कंप्यूटर आदि जैसे शब्दों का उपयोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि इन अंग्रेजी शब्दों में हिन्दी में क्या कहते हैं? स्कूल के स्टूडेंट से अंग्रेजी शब्दों के हिन्दी अनुवादों के बारे में पूछा, जिसके बारे में शायद ही आपको मालूम होगा.
ट्रेन, सिनेमा, क्रिकेट , कंप्यूटर, सेल्फ़ी और ब्लैक बोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं. इस पर स्कूल के बच्चों ने रोचक ज़वाब दिए. बता दें, हिंदी में उत्पत्ति के आधार पर चार तरह के शब्द होते हैं- “तत्सम,तद्भव,देशज और विदेशज. क्रिकेट विदेशज शब्द है अर्थात जिसे विदेशी भाषा से लेकर हिन्दी में आत्मसात कर लिया गया है.”
ट्रेन शब्द भी अंग्रेजी का ही है और बहुत कम लोगों को इसका हिन्दी शब्द पता है. 10वीं कक्षा की छात्रा अंजली ने ट्रेन को हिंदी में लौह पथगामी बताया.
सिनेमा शब्द भी अंग्रेजी का ही है और बहुत कम लोगों को इसका हिन्दी शब्द पता है. छात्रा माधुरी ने सिनेमा को को हिंदी में चलचित्र बताया.
कंप्यूटर शब्द भी अंग्रेजी का ही है और बहुत कम लोगों को इसका हिन्दी शब्द पता है. छात्रा रीता ने कंप्यूटर को हिंदी में संगणक बताया.
ब्लैक बोर्ड शब्द भी अंग्रेजी का ही है और बहुत कम लोगों को इसका हिन्दी शब्द पता है. छात्रा अंशिका ने ब्लैक बोर्ड को हिंदी में श्याम पट्ट बताया.
सेल्फ़ी शब्द भी अंग्रेजी का ही है और बहुत कम लोगों को इसका हिन्दी शब्द पता है. छात्रा अनामिका ने सेल्फ़ी शब्द को हिंदी में खुद से खींचना बताया.