SNAP Result 2024: SNAP का रिजल्ट snaptest.org पर हुआ जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

खबर शेयर करें

SNAP Result 2024 Declared: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2024 का रिजल्ट आज यानी 8 जनवरी को जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे अपना स्कोरकार्ड SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी SNAP आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.snaptest.org/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने इस वर्ष SNAP परीक्षा तीन चरणों 8 दिसंबर, 15 दिसंबर, और 21 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की थी.

इसे भी पढ़े..  छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है.

यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्रामों (MBA) और पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा प्रोग्रामों (PGDM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. SNAP 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी और इसे नेशनल लेवल पर आयोजित किया गया है.

SNAP Result 2024 ऐसे करें चेक
SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं.
“SNAP Result 2024” टैब पर क्लिक करें.
अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
लॉगिन करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़े..  सोने चांदी की कीमत आज भोपाल 24 कैरेट नए साल 2025 से पहले दर में भारी उछाल आज-सोने-का-भाव आज मध्य प्रदेश में सोने और चांदी की दर

महत्वपूर्ण जानकारी
SNAP में हर उम्मीदवार को अधिकतम तीन बार परीक्षा देने का विकल्प था.
यदि किसी उम्मीदवार ने एक से अधिक बार परीक्षा दी है, तो केवल उच्चतम स्कोर को अंतिम प्रतिशत की गणना के लिए माना जाएगा.
परीक्षा के प्रश्नपत्र की कठिनाई लेवल को समान बनाए रखने के लिए सामान्यीकरण प्रक्रिया अपनाई गई थी.

अब आगे करना होगा ये काम
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप प्रैक्टिस (Group Exercise – GE) और पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interaction – PI) में भाग लेना होगा.

इसे भी पढ़े..  अंडे देने वाले या बच्चे देने वाले सांप, कौन अधिक खतरनाक? जानिए एक्सपर्ट की राय

ऐसे बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट में SNAP स्कोर को 60 में से 50 अंकों तक घटाया जाएगा. इसके अलावा, GE और PI को क्रमशः 10 और 40 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. उम्मीदवारों को GE-PI के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और संबंधित संस्थानों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें…
Indian Bank में नौकरी पाने का अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बेहतरीन है मंथली सैलरी

Source link


खबर शेयर करें