सारंगढ सी ई ओ पर लगा गंभीर आरोप जल्द भारमुक्त करने किया गया मांग,,,,,
सारंगढ, बिलाईगढ़।। सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष देवनारायण वर्मा पूर्व अध्यक्ष देव कोसले उपाध्यक्ष नंदराम सुमन चम्पा सारस्वत उपाध्यक्ष महिला खगेश्वर रात्रे सचिव शैल अजगल्ले सह सचिव रमेश कोसले कोषाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने सीई जनपद संजू पटेल जो विकास विस्तार अधिकारी सह प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ के पद पर पदस्थ हैं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर टण्डन को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि इनका स्थानांतरण छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्र. 1340/ नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 10. मार्च के तहत् प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) में स्थानांतरित किया गया है। जिसे तत्काल तीन दिवस के अंदर निम्नांकित कारणों से भार मुक्त किया जावें। श्रीमती संजू पटेल के द्वारा जातिगत भेदभाव करके सतनामी जाति के सचिव/सरपंच को प्रताड़ित किया जा रहा है।
श्रीमती संजू पटेल प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा कई माध्यम से सतनामी पंचायत सचिवों के विरुद्ध शिकायत करवाकर बिना जांच पड़ताल किये स्थानांतरण किया जा रहा है। निर्माण कार्यों के चेक प्रदाय करने के एवज में उत्न प्रतिशत की राशि सरपंच/सचिव से लेती है, इस पर तत्काल रोक लगाई जायें। जनपद पंचायत सारंगढ़ के कार्यालय भवन का पेंट पोताई कार्य का बिना प्रस्ताव व टेंडर किये लाखो रूपये का भुगतान किया गया है। यह आरोप लगाते हुए श्रीमती संजू पटेल (विकास विस्तार अधिकारी) प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ का विगत माह के 10 मार्च से स्थानांतरण होने के बाद भी यहाँ कार्य कर रही है। उन्हें स्थानांतरित स्थान जनपद पंचायत सक्ती के लिए भार मुक्त तीन दिवस के अंदर किया जाने और किसी भी प्रशासनीक अधिकारी को जप सारंगढ़ का सीईओ का प्रभार सौपें जाने की मांग किया गया है अन्यथा चक्का जाम भारत माता चौक सारगढ़ एवं कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाने की चेतावनी भी दिया गया है।