रायपुर में भाजपा नेता ने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उसका किडनैप कर लिया। फिर उसे 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और जमकर पिटाई की। इस दौरान प्रत्याशी को धमकी दी गई कि यदि वह चुनाव लड़ेगा तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में तिल्दा नेवरा पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खरोरा का रहने वाला है। 1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे वह फार्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे, राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने कि बात कही। पीटते हुए जबरन कार तक ले गए योगेश ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी इनोवा कार तक लेकर गए। फिर पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फार्म भी फाड़ दिया और कहा की दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। थाना में देर रात तक चलता रहा बवाल चर्चा है कि योगेश डहरिया भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा नेता है। घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी के एक विधायक भी उनके समर्थन में पहुंच गए। जिसके बाद तिल्दा नेवरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर देर रात तक जमकर बवाल चलता रहा। बता दे कि टिकेश्वर मनहरे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मंत्री वेदराम मनहरे का भाई है। इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि पहले पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है। जिस पर जांच की जा रही है। राजनीतिक द्वेष में फर्जी FIR दर्ज करवाई गईं आरोपी टिकेश्वर मनहरे के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि इस मामले में पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। योगेश गुरु और हम लोग एक ही गांव के हैं। टिकेश्वर और उसके बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। FIR में लिखी गई पूरी कहानी झूठी है। वेद राम ने कहा कि हमने भी थाने में इस फर्जी FIR को रद्द करने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। इसके अलावा भाजपा संगठन के नेताओं से भी इस मामले की शिकायत की जाएगी।