बेटे ने पिता के कान को दांत से काटा:रायगढ़ में 200 रूपए नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी, कान आधा कटकर झूलने लगा
मारपीट से जगदीश ने अपना बचाव किया, तो दाहिने कान को दांत से काट दिया। इससे कान आधा कट कर नीचे झूलने लगा और काफी खून निकलने गला। जिसे देखकर उसकी पतनी उर्मिला गोरख और मंझला बेटा अर्जुन बीच बचाव करने लगे और तत्काल उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
मारपीट की घटना से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के बाद जगदीश कोतवाली थाना पहुंचा और अपने बेटे श्याम गोरख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवचेना में लिया है।
मारपीट की घटना से जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के बाद जगदीश कोतवाली थाना पहुंचा और अपने बेटे श्याम गोरख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवचेना में लिया है।