खंडवा में छात्राओं के साथ 4 शिक्षकों ने किया था डांस, दो को हटाया, ABVP ने कहा..न्याय अधूरा
खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ चार शिक्षकों ने डांस किया था. जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद एबीवीपी ने प्रदर्शन किया तो दो शिक्षकों को हटा दिया गया. लेकिन, दो पर कार्रवाई…और पढ़ें
कॉलेज में डांस करते हुए शिक्षकों का वायरल वीडियो.
हाइलाइट्स
- दो शिक्षकों को डांस करने पर हटाया गया
- ABVP ने की अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग
- कॉलेज में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई
खंडवा: एमपी के खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ डांस करना दो अतिथि शिक्षकों को भारी पड़ गया. Local 18 पर खबर दिखाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और कॉलेज प्रशासन ने दो गेस्ट प्रोफेसरों फहीम कुरैशी और मनीष मुंडे को कॉलेज से हटा दिया. हालांकि, डांस में शामिल अन्य दो शिक्षकों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर छात्र संगठन ABVP ने नाराजगी जताई. अन्य शिक्षकों को भी हटाने की मांग की.
मामला 27 जनवरी का है. जब कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया था. इसमें कुछ स्टाफ सदस्य भी शामिल हो गए. बाद में इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में 4 शिक्षक छात्राओं के साथ नाचते दिखे, जिससे ABVP और हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई.
ABVP ने की थी शिकायत
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, ABVP ने इसे अनुचित बताते हुए कॉलेज प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. संगठन ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस घटना की शिकायत भोपाल तक पहुंची. संगठन का कहना था कि कॉलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी शिक्षकों को हटाया जाना चाहिए.
कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई
लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रतापराव कदम ने मामले की जांच करवाई. उन्होंने बताया कि डांस में कुल चार शिक्षक शामिल थे, जिनमें से दो को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. जबकि अतिथि शिक्षक फहीम कुरैशी और मनीष मुंडे को तुरंत हटा दिया गया है.
दो ही शिक्षकों पर कार्रवाई क्यों?
प्राचार्य ने यह भी कहा कि कुछ छात्राओं ने इन शिक्षकों के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज करवाई थीं. इसी आधार पर कार्रवाई की गई. लेकिन, अन्य दो शिक्षकों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिससे विवाद बना हुआ है.
आंदोलन तेज करेंगे
इस पूरे विवाद के बाद भी दो शिक्षकों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. ABVP का कहना है कि जब दो शिक्षकों को हटाया जा सकता है, तो बाकी दो पर भी तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे
छात्राओं के साथ 4 शिक्षकों ने किया था डांस, दो को हटाया, ABVP बोला-न्याय अधूरा