जब बल्ब की ऊर्जा से जला दूसरा बल्ब, छात्र ने बनाया ₹300 का डिवाइस, दावा..बिजली बिल होगा आधा
बुंदेलखंड के सागर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इसमें 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अनोखा मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया. इस मॉडल को उपयोगी माना गया और दूसरा पुरस्कार मिला. जानें विशेषता…
सागर के स्कूल में प्रदर्शित अनोखा मॉडल.
हाइलाइट्स
- 11वीं के छात्र ने ₹300 में नाइट एनर्जी डिवाइस बनाया
- डिवाइस से एक बल्ब की ऊर्जा से दूसरा बल्ब जलेगा
- सागर विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल को दूसरा स्थान मिला
सागर: अगर आप भी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो एक अच्छी खबर सामने आई है. अब आपका बिजली बिल आधा हो जाएगा. ये हमारा नहीं, कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का दावा है. छात्र ने सोलर पैनल की तर्ज पर नाइट एनर्जी कंजर्वेशन डिवाइस तैयार किया है, जिसे अप्लाई करने से एक बल्ब के साथ दूसरा बल्ब उसी की एनर्जी से फ्री में जलेगा, यानी अगर आपके घर में दो फ्लोर हैं तो एक फ्लोर की बिजली मीटर से जलेगी, जबकि दूसरे फ्लोर का बल्ब फर्स्ट फ्लोर के लगे बल्ब की एनर्जी से जलेगा. जानें कैसे..
दरअसल, सागर-छतरपुर जिले के बॉर्डर पर रहने वाले छात्र गौतम कुमार ने मात्र 300 रुपये की लागत से डिवाइस तैयार किया है. वह कक्षा 11वीं के छात्र हैं. एक दिन सोलर पैनल के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे कि अचानक बल्ब के पास सोलर की छोटी सी प्लेट रखे होने की वजह से उसमें अटैक एलईडी लाइट रोशन हुई. इसके बाद पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि बल्ब की रोशनी से भी एनर्जी मिल सकती है. फिर यह डिवाइस तैयार किया. जब हम बल्ब जला ही रहे हैं तो क्यों ना इससे निकलने वाली एनर्जी का भी इस्तेमाल किया जाए. इससे बिल कम हो सकता है.
मॉडल को दूसरा स्थान
बता दें कि सागर में संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें संभाग के 6 जिलों की छात्र-छात्राएं अपने मॉडल लेकर रविंद्र भवन पहुंचे थे. यहां पर गौतम कुमार ने अपने नाइट एनर्जी कंजर्वेशन डिवाइस पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन किया. इनके मॉडल को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. इसके लिए सम्मानित किया गया.
घर पर कर रहे प्रयोग
गौतम ने बताया कि उन्होंने अपने स्टडी रूम में भी इस फार्मूले को अप्लाई किया है, जिसमें बल्ब की रोशनी से लैंप को फ्री में जला रहे हैं. इस डिवाइस को घर पर भी लगाने में कोई बड़ा खर्च नहीं है. मामूली से खर्चे से अप्लाई किया जा सकता है.
जब बल्ब की ऊर्जा से जला दूसरा बल्ब, ₹300 का डिवाइस, दावा..बिजली बिल होगा आधा