रायगढ़ में एक ट्रेलर चालक की 2 भाइयों ने मिलकर जम के पिटाई कर दी। ट्रेलर चालक कोयला अनलोड करने के लिए एमएसपी प्लांट पहुंचा था और गाड़ी आगे बढ़ाने की बात पर दोनों भाइयों ने व्हीलपाना और लात घूसों से उसके साथ मारपीट की। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर मोहल्ला में रहने वाला दीपक कुमार 36 साल पिछले सात सालों से किराए के मकान में रहकर अनूप रोड कैरियर में ड्राइवरी का काम करता है। मंगलवार को ट्रेलर में छाल से कोयला लोड करने के बाद दीपक एमएसपी प्लांट उसे अनलोड करने गया हुआ था। जहां प्लांट के गेट के पास ट्रेलर को खड़े किया था। तभी उसके पीछे खड़े ट्रेलर का चालक गोरखा निवासी विकास विश्वकर्मा और उसका भाई दीपक के पास पहुंचे और बार-बार ट्रेलर को आगे बढ़ाने के लिए कहने लगे। गाली-गलौज करते रहे तब दीपक ने बताया कि आगे दूसरी गाड़ी बढ़ेगी, तो मैं आगे कर दूंगा, लेकिन वे नहीं माने और विकास और उसके भाई ने दीपक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगे। दीपक ने जब उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया, तो विकास विश्वकर्मा ट्रेलर का चक्का खोलने वाला व्हीलपाना लेकर आया और मारपीट शुरू कर दी। सीने और चेहरे पर आई चोट दोनों भाई ने भी लात घूसों से दीपक की पिटाई कर दी। इससे दीपक को हाथ, सीना व चेहरे में गंभीर चोट पहुंची। मारपीट की घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। तब किसी तरह मामला शांत हुआ। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज घटना के बाद किसी तरह कोयला अनलोड कर घायल ने मामले की सूचना चक्रधर नगर थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)- बीएनएस, 296- बीएनएस, 3(5)- बीएनएस, 351(3)- बीएनएस के तहत अपराध कायम कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।