दो भाइयों ने मिलकर रस्सी से एक युवक का हाथ-पैर बांध कर डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया

खबर शेयर करें

जांच के दौरान पुलिस ने परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। प्रांरभिक पूछताछ में युवक की मां बालकुंवर ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार मिलाप को गांव का सतबीर यादव घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। चौकी प्रभारी व एसआई भावेश शेंडे ने इसकी सूचना एसपी रजनेश सिंह और एएसपी अर्चना झा को दी। जिसके बाद कोटा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पहले दोनों गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। साइकिल मांग कर 1500 में बेचा, इसलिए पीट-पीटकर मार डाला पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब दोनों भाई टूट गए। आरोपी सतबीर और देवनाथ यादव ने बताया कि मृतक मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी को सतबीर की साइकिल को दो घंटे के लिए मांग कर ले गया था। जिसके बाद उसने साइकिल नहीं लौटाई। 22 फरवरी की रात 10 बजे सतबीर उसे घर से बुलाकर अपने घर ले गया। घर पर देवनाथ के साथ मिलकर पूछताछ की तो मिलाप ने साइकिल केंदा के केवल केंवट उर्फ पप्पू को 1500 में बेचने की जानकारी दी। इससे गुस्साए दोनों भाइयों ने उसे रस्सी से बांध दिया और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए दोनों ने अजगर माड़ा जंगल में उसके शव को ले जाकर एक गड्‌ढे में कंडा और लकड़ी डालकर जला दिया। स्निफर डॉग विमला ने की आरोपियों की पहचान
एफएसएल की टीम व स्निफर डॉग विमला द्वारा भी घटनास्थल ग्राम सेमरी की जांच कराई गई। डॉग ने मौके पर मिले साक्ष्यों को सूंघकर दोनों आरोपियों की पहचान की। इधर, एफएसएल की टीम ने अजगर माड़ा के जंगल से राख व मौके पर मिले स्लीपर व गमछे के टुकड़े बरामद किए। पुलिस का दावा है कि मौके पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नयायिक रिमांड पर भेज दिया है। मौके पर हडि्डयों के मिले अवशेष पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने पर मर्ग जांच के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी सतबीर यादव एवं देवनाथ यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और साइकिल को जब्त किया गया है। जिस जगह पर शव को जलाया गया था, वहां से हडि्डयों के अवशेष मिले है, जिसे फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में जब्त किया गया है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  आँगनबाड़ी सहायिका के लिए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 6 दिसंबर