रेल लाइन, एन.एच सडकें ,बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं होंगी प्राथमिकता:- मेनका सिंह जनताओ में खुशी की लहर मिलने के लिए लगा ताता

खबर शेयर करें

सारंगढ,बिलाईगढ़ डेस्क,—रायगढ लोकसभा जो तीन जिलों से बना जशपुर सारंगढ़ के लिए अधिकृत प्रत्याशी कांग्रेश पार्टी में घोषित होने के बाद मेनका सिंह ने कहा हैं कि सारंगढ में रेल लाईन की सुविधा व रायगढ में टर्मिनल व लोकसभा क्षेत्र में एयरपोर्ट व एकलव्य विद्यालयों की स्थापना एनएच सडकों में सुधार व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जसपुर छेत्र में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध कराना , महिलाओं को प्रोत्साहन करना ही मुख्य मुद्दों के साथ जनता से रूबरू होने की बात मेनका देवी सिंह ने कही हैं
ज्ञात हो कि श्रीमती मेनका सिंह की बहन पुष्पा सिंह दो बार सांसद व एक बार नागरिक आपूर्ति निगम की चेयरमेन रही हैं तथा वर्तमान में सारंगढ राजपरिवार राजा हैं तथा इन बहनों के पिता राजा नरेश चंद्र सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के तेरह दिनों के लिए मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे हैं तथा मेनका सिंह परम्परागत नेत्री व कांग्रेसी हैं समाज सेवी रही जिसके आधार पर ही इन्हें टिकट दिया गया है

इसे भी पढ़े..  रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर बिलासपुर, जगदलपुर व अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 64 लाख रुपए की मंजूरी


खबर शेयर करें