खबर शेयर करें

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़,  श्री वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने अनुविभागीय राजस्व कार्यालय परिसर में संचालित सभी कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारी के साथ सामूहिक मतदाता शपथ लिया। सभी ने शपथ किया कि “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |” इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर सहित एसडीएम, कोषालय, तहसीलदार और पंजीयन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती विजया भारती सयानी ने स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए 4-सप्ताह के शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया