दिनदहाड़े हुई हत्या,हत्या का आरोपी हत्या कर हुआ फरार
सारंगढ़।हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का जहा आज दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जहां दिनदहाड़े रानी सागर कोसाबारी वार्ड क्र. 1 के पास एक युवा व्यवसायी की हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा कर दी गई । सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम अभिषेक केशरवानी आत्मज रामजी केसरवानी है जो नगर के महाराणा प्रताप मार्केट में अपना व्यवसाय चलाता था ।जिसकी हत्या चाकू मार कर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कर दी गई है । हत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है , मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है ।
इस विषय में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने बताया कि – उक्त घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल भेज दी गई है, साथ ही साथ जांच प्रक्रिया सुक्ष्म से सुक्ष्म की जाएगी ।आसपास के सीसी कैमरे से घटना के तार जोड़ने की कोशिश की जाएगी । आरोपी जो कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द हत्यारा पुलिस के गिरेबान में होगा । घटना के बाद सारंगढ़ पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है हत्या का कारण या तो प्रेम प्रसंग है या फिर कोई लेनदेन का मामला । सूत्र बताते हैं कि – लेनदेन का मामला 25 प्रतिशत है वही प्रेम प्रसंग का मामला 75% कहा जा रहा है । सूत्र की मानें तो सारंगढ़ पुलिस की टीम आरोपी का पहचान करने में सफल हो चुकी है और उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी के निवास पहुंची लेकिन आरोपी घर से नदारत हो गया ,