बाजार में अकेले घूम रही थी लड़की, कॉन्‍स्‍टेबल ने पूछा नाम, बोली- मेरी मम्‍मी.. हरकत में आईं कई थानों की पुलिस

खबर शेयर करें

 

Delhi Police News: चांदनी चौक से सटे पुरानी दिल्‍ली के खारी बावली इलाके की पहचान देशभर में मेवा की थोक दुकानों से है. इलाके में दाखिल होते ही आपको दुकानों के बाहर रखे मेवों से भरे बोरे दिखना शुरू हो जाएगें. बीते दिनों मेवों के इन्‍हीं बोरों के बीच एक लड़की काफी देर से मंडरा रही थी. करीब 15 साल के आसपास की यह लड़की कभी किसी दुकान के बाहर रखे मेवा के बोरों की आड़ लेकर खड़ी हो जाती, तो कभी कुछ कदम आगे बढ़कर दूसरी दुकान को निहारने लगती.

वहीं, इलाके में गिश्‍त पर निकले दिल्‍ली पुलिस के एक कॉन्‍स्‍टेबल काफी देर से इस लड़की की हरकतों को देख रहे थे. पहले उन्‍हें लगा कि यह लड़की अपनी किसी परिजन के साथ खरीददारी के लिए आई होगी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद यह लड़की वहीं की वहीं बनी रही. अब तक पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल यह समझ चुके थे कि सब कुछ उतना सामान्‍य नहीं है, जितना वह समझ रहे हैं. लिहाजा, उन्‍होंने अपनी हमराही महिला कॉन्‍स्‍टेबल को भी मौके पर बुला लिया.

इसे भी पढ़े..  खरगौन में रहने वाले संत सियाराम बाबा का बुधवार सुबह निधन

यह भी पढ़ें: Airport पर हैंडबैगेज के वेट-नंबर को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, क्या कहते हैं BCAS-एयरलाइंस के नियम, अक्षर-दर-अक्षर समझें यहां..हैंड बैगेज को लेकर कंफ्यूजन इन दिनों चरम पर है. नई बैगेज पॉलिसी, हैंड वैगेज का वेट और नंबर को लेकर आखिर सच्‍चाई क्‍या है? हैंड बैगेज को लेकर बीसीएएस और एयरलाइंस के नियम क्‍या कहते हैं, जानने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Airport पर हैंडबैगेज के वेट-नंबर को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, क्या कहते हैं BCAS-एयरलाइंस के नियम, अक्षर-दर-अक्षर समझें यहां.. हैंड बैगेज को लेकर कंफ्यूजन इन दिनों चरम पर है. नई बैगेज पॉलिसी, हैंड वैगेज का वेट और नंबर को लेकर आखिर सच्‍चाई क्‍या है? हैंड बैगेज को लेकर बीसीएएस और एयरलाइंस के नियम क्‍या कहते हैं, जानने के लिए क्लिक करें.

वसंतकुंज इलाके की रहने वाली थी लड़की
अब दोनों पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल इस लड़की की तरफ बढ़ चले. कुछ ही पलों में दोनों कॉन्‍स्‍टेबल इस लड़की के सामने खड़े थे. वहीं, पुलिस को देखकर यह लड़की थोड़ा सहम सी गई थी. इसी बीच, महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने पूछा – तुम्‍हारा नाम? लड़की ने घबराते हुए जवाब दिया- म… नाम सुनते ही पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के दिमाग में सबकुछ साफ हो चुका था. इसके बाद, महिला पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल ने लड़की को थोड़ा सामान्‍य करने की कोशिश की और फिर बोली- चलो हमारे साथ चलो.

इसे भी पढ़े..  बालाघाट में धान खरीदी के बाद भी किसानों को भुगतान का इंतजार, परेशान किसान उठा रहे सवाल

दोनों पुलिस कर्मियों की यह बात सुनकर लड़की को समझ में आ गया कि आगे क्‍या होगा. लिहाजा, उसने बोला – मेरी मम्‍मी… यह सुनते ही दोनों पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के माथे पर बल आ गए. उन्‍होंने तत्‍काल इस लड़की के बारे में अपने सीनियर अफसरान को जानकारी दी. लड़की को समझाबुझा कर पुलिस स्‍टेशन लाया गया. यहां बातचीत में पता चला कि यह लड़की दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली के वसंतकुंज इलाके की रहने वाली है और 28 अक्‍टूबर 2024 से लापता है.

बातचीत के लिए अपनाना पड़ा मनोवैज्ञानिक तरीका
साथ ही, इस लड़की की अपहरण की एफआईआर वसंतकुंज थाने में दर्ज है. मनोवैज्ञानिक तरीके से बातचीत के दौरान, लड़की ने बताया कि उसके घर में उस पर कई तरह की पाबंदियां थी. बात-बात पर उसे अपने माता-पिता के प्रकोप का सामना करना पड़ता था. इस पाबंदियों से परेशान होकर उसने घर से भागने का फैसला कर लिया और किसी को बताए बिना घर से निकल गई. सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद अब इस लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े..  पड़ोसी की छत पर चढ़ा लड़का, उसे देख महिला ने कमरे में किया बंद, बोली- ये लड़का अंडरगारमेंट्स...

 

Source link


खबर शेयर करें