ग्रामीणों के राशन में डाला डांका
सारंगढ-बिलाईगढ़……पीडीएस संचालक समूह द्वारा ग्रामीणों के राशनकार्ड में मिलने वाली राशन में डांका डाल गबन करने का मामला सामने आया हैं। जहां मामलें में ग्रामीणों ने शिकायत करते हुये समूह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही साथ उन्हें बकाया राशन दिलाने मांग किया गया है।
दरसल हम बात कर रहें है सरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़काकन का। जहां के ग्रामीणों का आरोप है कि मां दंतेश्वरी स्व.सहायता समूह के अध्यक्ष प्रेम बाई जांगड़े मार्च महीनें का राशन डकार गया है, फर्जी तरीके से वितरण करने का दस्तावेज तैयार कर वितरण करने की बात कर रही हैं। जबकि 478 राशन कार्डधारियों का फिंगर वितरण करने से पहले ही वो ले लिया है। पिछले छः महीनों से इसी तरह फिंगर पहले लेकर चाँवल वितरण करता आ रहा हैं। ग्रामीणों ने आगे कहाकि चाँवल नहीं मिलने के कारण उन्हें भूखे मरने की नौबत आ गई हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने गाँव के सरपंच द्वारा बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को भी कर चुका है। साथ ही साथ इसकी शिकायत जिला के कलेक्टर को भी किया गया और उक्त पीडीएस संचालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की माँग कीया गया और उन्हें मार्च महीने का राशन दिलाने बात रखी।
वहीं दूसरी ओर शिकायत के बाद पुलिस की टीम व खादय अधिकारी पूरे मामलें की जाँच करने ओड़काकन पहुँची , जहाँ ग्रामीणों के बीच बैठकर उनके समस्याओं को सुनकर,उनका निराकरण करने में जुट गये हालांकि सम्बन्धित अधिकारी ग्रामीणों को 10 दिन के भीतर समस्या सुलझाने की बात कही हैं। ऐसे में ग्रामीण उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग कर रही हैं।
फिलहाल अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों की समस्या कब सुलझेगी और सम्बन्धित समूह के अध्यक्ष पर क्या कार्रवाई की जाएगी।।