UPSC Exam: 2024 में कितने बने IAS, IPS? किस राज्‍य से निकले सबसे अधिक अधिकारी?

खबर शेयर करें

Year Ender 2024, UPSC Exam 2024: यह साल बीतने वाला है. महज एक दिन बाद दुनिया नए साल का जश्‍न मनाएगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह साल 2024 देश को कितने आईएएस और आईपीएस देकर जा रहा है, यानि इस साल देश में कितने आईएएस आईपीएस निकले और आप यह भी जान लीजिए कि आपके राज्‍य से कितने युवाओं को सरकारी ग्रेड ए का अफसर बनने के मौके मिले.

180 आईएएस, 200 आईपीएस
साल 2024 में भारतीय पुलिस सेवा में तकरीबन 200 आईपीएस अधिकारी बने. इसी तरह भारतीय प्रशासिनक सेवा के तहत 180 युवाओं का चयन आईएएस पद के लिए हुआ. जहां तक यूपीएससी परीक्षा की बात है, तो इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी, वहीं अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली.

इसे भी पढ़े..  एमपी मौसम पूर्वानुमान भोपाल में ठंड और बारिश का जोरदार असर आईएमडी ओलावृष्टि की चेतावनी आज का मौसम अपडेट इंदौर जबलपुर उज्जैन में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

सरकारी टीचर बनने का मौका, दो हजार से अधिक वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्‍लाई?

किस राज्‍य से कितने अधिकारी?
अब सवाल यह उठता है कि यूपीएससी 2024 के नतीजों में सबसे अधिक किस राज्‍य से आईएएस बने तो आपको बता दें कि इस बार की परीक्षा में यूपी से सबसे अधिक 27 आईएएस अफसर बने हैं. इस मामले में यूपी के बाद राजस्‍थान दूसरे नंबर पर रहा. यहां के 23 अभ्‍यर्थी आईएएस बने. इसी तरह बिहार के 11 उम्‍मीदवारों को आईएएस का पद मिला, वहीं मध्‍य प्रदेश के 7 अभ्‍यर्थी आईएएस बने.

इसे भी पढ़े..  108 एम्बुलेंस चालकों की मनमानी खत्म होगी, हर घटना पर स्मार्ट सिटी से होगी निगरानी, ​​सागर प्रशासन करेगा कंट्रोल

Indian Army: 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरियां, फटाफट कर दें अप्‍लाई

UPSC CSE 2023: टॉप 10 में 6 लड़कियां
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 की मेरिट‍ लिस्‍ट में टॉप 10 में 6 लड़कियां थीं, जिसमें पांचवें नंबर पर हरियाणा की रुहानी, दिल्‍ली की सृष्टि डबास,यूपी की नौशीन और एश्वर्यम प्रजापति आदि के नाम शामिल हैं. इसके अलावा यूपी के आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने पहली रैंक हासिल की थी, वहीं ओडिशा के अनिमेष प्रधान दूसरे स्‍थान पर थे. तीसरे स्‍थान पर तेलंगाना के दोनुरु अनन्या रेड्डी थे. चौथे स्‍थान पर केरल के पी के सिद्धार्थरामकुमार रहे. कश्‍मीर के अनमोल राठौड़ को सातवां स्‍थान और राजस्‍थान के आशीष कुमार को आठवां स्‍थान हासिल हुआ था.

इसे भी पढ़े..  NDMC में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 167800 मिलेगी सैलरी

Source link


खबर शेयर करें