घुसते ही ATM की डस्टबिन ढूंढते थे लुटेरे, झांकते ही लेते थे फैसला, लूट लिया जाए या छोड़ दिया जाए!

खबर शेयर करें

बैंक के एटीएम लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं. जो लोग बैंक की लाइन में लगने से बचना चाहते हैं, वो एटीएम के जरिये कैश निकालते हैं. बैंक वाले एटीएम की सिक्युरिटी के लिए अपनी तरफ से गार्ड लगाते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई बार एटीएम में लूट की खबर सामने आती रहती है. बीते दिनों ग्वालियर के आनंदनगर में एसबीआई के एटीएम को काटकर उससे 14 लाख 14 हजार रुपये लुटे गए थे. अब इस लूट के आरोपियों ने कई खुलासे किये हैं.

इसे भी पढ़े..  मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक सहमे लोग, घर से बाहर निकलने में डर रहे; अफसर भी परेशान

पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को मेवात से अरेस्ट किया है. उनके पास से लूट के 2 लाख 74 हजार रुपए बरामद किये गए हैं. बाकी के तीन लुटेरे 11 लाख 39 हजार रुपए लेकर फरार चल रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों से जब वारदात की डिटेल पता की तो उन्होंने ऐसी डिटेल दी, जिसे सुनकर पुलिस को भी हैरानी होने लगी. लुटेरे एटीएम के डस्टबिन से लुट की प्लानिंग तय करते थे. कैसे, आइये जानते हैं.

लापरवाही का उठाते थे फायदा
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने बताया कि वो लुट से पहले एटीएम के डस्टबिन को ढूंढते थे. जब पुलिस ने इसका कारण पूछा तब पता चला कि कैश लोड करने से पहले कर्मचारी नोट की गड्डी बांधने वाले पट्टी डस्टबिन में फेंक देते हैं. ऐसे में लुटेरे एटीएम देखकर पहले पता करते थे कि किस एटीएम में कितना कैश है. ऐसे में उन्हें जिस डस्टबिन में ज्यादा पट्टियां दिखती थी, वो उसी में लूट को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़े..  एमपी मौसम पूर्वानुमान भोपाल में ठंड और बारिश का जोरदार असर आईएमडी ओलावृष्टि की चेतावनी आज का मौसम अपडेट इंदौर जबलपुर उज्जैन में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

बैंक वाले हुए हैरान
आरोपियों द्वारा किये गए इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है. एटीएम लुटेरे पहले डस्टबिन की छानबीन करते दिखे. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारते हैं. तुरंत एटीएम कटर से मशीन को काटकर कैश उड़ा लिया जाता है. बाहर एक साथी वाहन स्टार्ट कर रखता है और उसके बाद सभी फरार हो जाते हैं. बैंक वाले इस खुलासे से हैरान हैं. उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हीं की लापरवाही की वजह से एटीएम लुटे जा रहे थे. अब डस्टबिन में नोटों की झल्ली डालने के एक्शन पर फैसला लिया जाना है.

इसे भी पढ़े..  LSE से M.Sc, PhD, 23 साल की उम्र में बन गए थे IAS Officer, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 

Source link


खबर शेयर करें